scorecardresearch
 

Indian Railways: राजधानी-शताब्दी सहित इन ट्रेनों में कितने में मिलेगा चाय-नाश्ता और खाना? देखें रेट लिस्ट

IRCTC ने राजधानी, शताब्दी, तेजस, बंदे भारत और दुरंतो जैसी ट्रेनों में ऑन बोर्ड कैटरिंग सर्विस के लिए बाकायदा नई लिस्ट जारी की है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन ट्रेनों में यात्रियों को खाने-पीने के सामान के लिए कितने रुपये का भुगतान करना होगा.

Advertisement
X
Indian Railway Catering Service latest News
Indian Railway Catering Service latest News
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैटरिंग सर्विस की नई लिस्ट जारी
  • चाय-पानी पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज

Service Charges For Catering Services in Trains: हाल ही में ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री से चाय की कीमत से कहीं ज्यादा सर्विस टैक्स चार्ज का मामला सामने आया था, जिसकी वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railway) की काफी किरकिरी भी हुई थी.लेकिन अब आने वाले दिनों में इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए IRCTC  ने राजधानी, शताब्दी, तेजस, वंदे भारत और दुरंतो जैसी ट्रेनों में ऑन बोर्ड कैटरिंग सर्विस के लिए बाकायदा नई लिस्ट जारी की है.

यह लिस्ट उन यात्रियों के लिए काफी मुफीद साबित होगी.जो राजधानी, शताब्दी तेजस, वंदे भारत और दुरंतो जैसी ट्रेनों में टिकट बुकिंग के दौरान नाश्ते और खाने के लिए या तो प्रीपेड यानी टिकट बुकिंग के समय भुगतान करते हैं या फिर टिकट के साथ भुगतान नहीं करते हैं और ऑन बोर्ड यानी ट्रेन में यात्रा के दौरान खाने-पीने के सामान ऑर्डर करते हैं.

आइए जानते हैं कि आईआरसीटीसी द्वारा जारी की गई संशोधित लिस्ट के अनुसार, इन ट्रेनों में प्री पेड और ऑन बोर्ड यात्रा करने वाले यात्रियों को खाने-पीने के सामानों के लिए कितने रुपये का भुगतान करना होगा.

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस की रेट लिस्ट

>राजधानी एक्सप्रेस दुरंतो एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के फर्स्ट क्लास और इकोनॉमिक क्लास में प्रीपेड और ऑन बोर्ड मॉर्निंग टी की कीमत ₹35 निर्धारित की गई है. जबकि सेकंड एसी थर्ड एसी और चेयर कार में इसकी कीमत ₹20 रखी गई है. 

Advertisement


>राजधानी दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी और इकोनॉमी क्लास में प्रीपेड ब्रेकफास्ट की कीमत ₹140 निर्धारित की गई है जबकि ऑन बोर्ड कीमत ₹190 निर्धारित. वहीं, सेकंड एसी थर्ड एसी और चेयर कार में प्रीपेड ₹105 और ऑन बोर्ड ₹155 की दर निर्धारित की गई है.


> फर्स्ट एसी और इकोनॉमी क्लास में  लंच और डिनर की कीमत प्रीपेड 245 रुपए रखी गई है. जबकि ऑन बोर्ड आर्डर करने पर इसके लिए ₹295 चुकाने होंगे. इसी तरह सेकंड एसी थर्ड एसी और चेयर कार में लंच और डिनर की कीमत प्रीपेड के लिए ₹185 और आन बोर्ड आर्डर करने पर ₹235 चुकाने पड़ेंगे.


> फर्स्ट एसी और इकोनॉमी क्लास में इवनिंग टी और स्नैक्स की प्रीपेड कीमत ₹140 रखी गई है. वहीं, ऑन बोर्ड आर्डर करने पर प्रति यात्री ₹190 चुकाने होंगे. इसी तरह सेकंड एसी थर्ड एसी और चेयर कार में इवनिंग टी और स्नैक्स  के लिए यात्रियों को प्रीपेड ₹90 और आन बोर्ड ₹140 चुकाने होंगे.


दुरंतो एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास की रेट लिस्ट 
> दुरंतो एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास के यात्रियों की मॉर्निंग टी के लिए प्रीपेड और ऑन बोर्ड कीमत ₹15 रखी गई है. ब्रेकफास्ट के लिए प्रीपेड के लिए ₹65 और ऑन बोर्ड यात्रियों के लिए ₹115 कीमत निर्धारित की गई है. वहीं, लंच और डिनर के लिए प्रीपेड ₹120 और आन बोर्ड ₹170 चुकाने होंगे. इवनिंग टी और स्नैक्स के लिए प्रीपेड और ऑन बोर्ड ₹50 कीमत निर्धारित की गई है.

Advertisement

तेजस ट्रेन की रेट लिस्ट 

> तेजस ट्रेन के फर्स्ट एसी और इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को ब्रेकफास्ट के लिए प्रीपेड के तौर पर ₹155 चुकाने होंगे. वहीं, ऑन बोर्ड आर्डर करने पर ₹205 कीमत अदा करनी पड़ेगी. वही सेकंड एसी थर्ड एसी और चेयर कार के लिए प्रीपेड के तौर पर ₹122 और ऑन बोर्ड आर्डर करने पर ₹172 चुकाने होंगे.


> फर्स्ट एसी और इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लंच और डिनर की कीमत ₹244 रखी गई है. जबकि यात्रा के दौरान आर्डर करने पर ₹294 कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं, सेकंड एसी थर्ड एसी और चेयर कार के यात्रियों के लिए प्रीपेड के तौर पर ₹222 और ऑन बोर्ड आर्डर करने पर ₹272 चुकाने होंगे.


> फर्स्ट एसी और इकोनॉमिक क्लास के यात्रियों को इवनिंग डियर स्नैक्स के लिए प्रीपेड के रूप में ₹105 चुकाने होंगे. वहीं, ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर आप आर्डर करते हैं तो आपको इसके लिए ₹155 अदा करने होंगे. वही सेकंड एसी थर्ड एसी और इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को प्रीपेड के रूप में ₹66 चुकाने होंगे और यात्रा के दौरान ट्रेन में आर्डर करने पर ₹116 चुकाने होंगे.


वंदे भारत ट्रेन की रेट लिस्ट

वंदे भारत में यात्रा करने वाले सभी क्लास के यात्रियों को मारने की थी के लिए ₹15 चुकाने होंगे. इसी तरह ब्रेकफास्ट के लिए फर्स्ट एसी और इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को प्रीपेड के रूप में ₹155 ऑन बोर्ड  के रूप में ₹205 चुकाने. सेकंड एसी और थर्ड एसी के अंखियों को प्रीपेड के रूप में ₹122 और आन बोर्ड ₹172 चुकाने होंगे. फर्स्ट एसी और इकोनामी क्लास के यात्रियों को लंच और डिनर के लिए प्रीपेड के रूप में ₹244 और ऑन बोर्ड के रूप में ₹294 चुकाने होंगे वही सेकंड एसी और थर्ड एसी के यात्रियों के लिए प्रीपेड के रूप में ₹222 और ऑन बोर्ड आर्डर करने पर ₹272 की कीमत निर्धारित की गई है.

Advertisement

वहीं, इवनिंग टी और स्नैक्स के लिए फर्स्ट एसी और इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को प्रीपेड के रूप में ₹105 चुकाने होंगे और ऑन बोर्ड आर्डर करने पर यह कीमत बढ़कर ₹155 हो जाएगी. इसी तरह सेकंड एसी और थर्ड एसी के यात्रियों के लिए प्रीपेड की कीमत ₹66 होगी जबकि ट्रेन में यात्रा के दौरान आर्डर करने पर ₹116 चुकाने होंगे.

देर से चलने वाली प्रीपेड ट्रेनों की रेट लिस्ट 

अगर किसी कारणवश राजधानी एक्सप्रेस दुरंतो एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस तेजस एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें देर से चलती हैं तो ऐसी स्थिति में चाय और कॉफी की कीमत ₹8 निर्धारित की गई है. ब्रेकफास्ट और शाम की चाय की कीमत ₹30 निर्धारित की गई है.

 

Advertisement
Advertisement