Change Boarding Station: इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नियमों की जानकारी यात्रियों को देता रहता है. इसी कड़ी में IRCTC ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर यात्रियों को टिकट बुकिंग के बाद बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जानकारी दी है.
कई बार हम और आप आपातकालीन स्थिति में अपने बोर्डिंग स्टेशन से काफी दूर होते हैं, ऐसे में किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना उचित होता है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है अगर बोर्डिंग स्टेशन पर यात्री ना पहुंचे तो टीटी टिकट कैंसिल कर देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप टिकट बुकिंग के बाद भी अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं.
अगर आप किसी पैसेंजर रिर्जवेशन सिस्टम से या फिर किसी ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट बुक कराते हैं तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाएंगे. वहीं अगर आपने अपनी टिकट ऑनलाइन बुक कराई है तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना बोर्डिंग प्वॉइंट बदल सकते हैं.
ऐसे बदले अपना बोर्डिंग स्टेशन
24 घंटे के अंदर ही बदल पाएंगे बोर्डिंग प्वॉइंट
अगर कोई यात्री बोर्डिंग प्वॉइंट बिना बदले किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ता है तो उसे इसके लिए जुर्माना भरना पड़ता है. इसके अलावा जिस स्टेशन के लिए उसने टिकट बुक कराई थी और जहां से यात्री ट्रेन पकड़ रहा है उसके बीच की दूरी के हिसाब से किराए का भुगतान भी करना पड़ता है. याद रहे ट्रेन छूटने के 24 घंटे के अंदर ही आप बोर्डिंग प्वॉइंट बदल सकते हैं.