अरुणाचल प्रदेश की सीमा दुनिया की सबसे कठिन परिस्थितियों वाला युद्ध क्षेत्र है, जहां जंग जीतने के लिए थल और वायुसेना का ताकतवर होना बहुत जरूरी है. चीन की गुस्ताखियों को देखते हुए अब वायुसेना ने चीन को सबक सिखाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय वायुसेना ने अरुणाचल सीमा पर कॉम्बैट एयर पेट्रोलिंग शुरू कर दी हैं.
The border of Arunachal Pradesh is a war zone with the most difficult conditions in the world. The Indian Air Force has taken the lead to teach China a lesson. Air Patrolling has been started on the Arunachal border.