भारत सरकार ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है. सरकार के सूत्रों ने बताया है कि भारत अमेरिकी टैरिफ की स्थिति को लेकर चिंतित नहीं है. भारत इस पर कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. सरकार का कहना है कि जो भी कदम उठाया जाएगा, वह बातचीत की मेज पर होगा. सरकार के सूत्रों ने यह भी बताया कि जब भारत ने परमाणु परीक्षण किए थे, तब उस पर कई प्रतिबंध लगाए गए थे.