कनाडाई मंत्री के भारत के गृह मंत्री पर लगाए गए आरोपों को भारत सरकार ने बेतुका और निराधार बताया है. इसके विरोध में कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया गया और विरोध प्रकट करते हुए एक नोट सौंपा गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत सरकार ने कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन के बयानों का कड़े शब्दों में विरोध किया है.