लोकसभा चुनाव में 204 दिन बाकी है, और जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे सियासी हलचल तेज हो रही है, फिलहाल तो राजनीति में जो रण मचा हुआ है उसके केंद्र में मणिपुर है. विपक्षी दलों के सांसद मणिपुर से दिल्ली लौट आए हैं, और अब वो मणिपुर के हालातों पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं, विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि मणिपुर के मसले पर केंद्र सरकार बुरी तरह फ्लॉप रही है.