“आई लव मोहम्मद” और “आई लव महादेव” के नारों को लेकर उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र तक धर्म युद्ध छिड़ गया है. काशी से शुरू हुआ “आई लव महादेव” अभियान अब कई शहरों तक पहुंच गया है, जिसे “आई लव मोहम्मद” अभियान का जवाब बताया जा रहा है. झांसी में एक गरबा कार्यक्रम में भी “आई लव महादेव” के पोस्टर लगाए गए.