नेपाल में संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक और बड़े होटलों तक जनता के गुस्से की आग देखी गई. भ्रष्टाचार वाली सत्ता को हटाने के लिए युवा क्रांति करते हुए सड़कों पर उतरे. सरकारी खाद्य विभाग की इमारत से अनाज की बोरियां लूटी गईं और मॉल से लेकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक से एसी, फ्रिज, कपड़े और घरेलू सामान की लूटपाट हुई. अब नेपाल की सड़कों पर सेना तैनात है और सभी सरकारी कार्यालय बंद हैं. इस बीच, भारत में कुछ लोग नेपाल जैसी अराजकता की कामना कर रहे हैं.