भारत के गृह मंत्री और विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में गृह मंत्री ने अपने हालिया कश्मीर दौरे और जमीनी स्थिति पर जानकारी दी. साथ ही, विदेश मंत्री ने विभिन्न राजनयिकों, जिनमें पी फाइव देश भी शामिल हैं, को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के बारे में दी जा रही जानकारी से अवगत कराया.