हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और सैलाब ने तबाही मचाई है. मंडी, कुल्लू, मनाली और हमीरपुर सहित कई इलाकों में स्थिति गंभीर है. ब्यास नदी का रौद्र रूप दिख रहा है, जिसने सब कुछ बहा दिया है. कुल्लू में कई घर और दुकानें तबाह हो गईं, साथ ही कुल्लू-मनाली में ब्यास नदी की लहरों ने तवाडा के पास एक पुल को भी बहा दिया. ब्यास नदी का पानी चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे और अटल टनल के पास सड़कों पर पहुंच गया, जिससे आवाजाही बंद हो गई और सड़कें टूट गईं.