सुप्रीम कोर्ट वक्फ कानून के विरोध में दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. सुनवाई से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे इस बिल को कभी स्वीकार नहीं कर सकते और भाजपा की राजनीति नकारात्मक और नफरत भरी है. यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसे फैसले लेती है जो समाज में खाई खोदते हैं.