कभी राजनीति में किस्मत आजमाने के लिए नौकरी से VRS लेने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अब राजनीति से तौबा करते हुए नज़र आ रहे हैं. नौकरी के बाद अब कथावाचक बन चुके गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि अब उनकी राजनीति में बिल्कुल भी इच्छा नहीं है. गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी इस नए भूमिका को लेकर आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कहा कि उनकी बचपन से ही राजनीति में आने की तीव्र इच्छा रही, मगर राजनीति में असफल रहना उनकी किस्मत थी. इस वीडियो में देखें और क्या बोले गुप्तेश्वर पांडे.
Bihar's former DGP Gupteshwar Pandey is now a religious preacher. In an exclusive interaction with Aajtak, he said that his only interest now lies in God. Watch the video to know what else he said.