बिहार के पूर्व डीजीपी और जेडीयू नेता गुप्तेश्वर पांडे एक बेहद चर्चित चेहरा हैं. इनके नाम से हर कोई वाकिफ है लेकिन खाकी से खादी धारण करने वाले गुप्तेश्वर पांडे आजकल एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं. गेरुआ धारण कर अब वो कथावाचक बन गए हैं और शुरुआत श्रीराम की नगरी अयोध्या से की है. अयोध्या की भागवत कथा में गुप्तेश्वर पांडे का परिधान और अंदाज बिलकुल किसी पुराने कथावाचक की तरह नजर आ रहा था. शरीर पर गेरुआ वस्त्र, कंधे पर जय श्री राम का पट्टा, गले में सफेद माला और मुख से प्रभु का गुणगान. कभी खाकी में डंका बजाने वाले गुप्तेश्वर पांडे ने खादी की खातिर नौकरी छोड़ी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनका मन खादी से भी भर गया है और धार्मिक आयोजनों में प्रवचन देने में ज्यादा वक्त बीत रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.