scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: खाकी छोड़ खादी में आए थे Gupteshwar Pandey, JDU से नहीं मिला टिकट

Bihar: खाकी छोड़ खादी में आए थे Gupteshwar Pandey, JDU से नहीं मिला टिकट

खाकी छोड़कर खादी का दामन थामने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की सियासी उम्मीदों पर पानी फिर गया. डीजीपी के पद पर रहते हुए अपनी दबंग छवि बनाकर उन्होंने सियासी राह पकड़ने की पुरजोर कोशिश की लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार साबित हुई. रॉबिनहुड पांडेय की उनकी छवि भी उनके सियासी करियर में किसी काम नहीं आ सकी. पुलिस की वर्दी पहनते हुए भी सियासी बयानबाजी करना उनके किसी काम ना आया. गुप्तेश्वर पांडेय के सियासी करियर पर शुरू होने से पहले ही जैसे विराम लग गया. गुप्तेशवर पांडेय बक्सर सीट से जेडीयू का टिकट मिलने की आस लगाए बैठे थे. पांडेय जी लगातार इशारों इशारों में बक्सर से चुनाव लड़ने की मंशा भी जाहिर कर चुके थे. विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू के उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई तो गुप्तेश्वर पांडेय का लिस्ट से पत्ता कट गया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement