आज की तारीख में चर्चा है तो सिर्फ बॉलीवुड की. वो भी इसलिए क्योंकि कभी इसे उड़ता बॉलीवुड कहा जा रहा है तो भी ड्रग्स की दलदल में धंसता बॉलीवुड. हालांकि ताजा मामला कास्टिंग काउच का है, जिसमें अभिनेत्री पायल घोष ने मशहूर निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है. इस कार्यक्रम में हम बॉलीवुड के अंदर और बाहर पनपते इन तमाम हरकतों और हलचल पर विस्तार से बारीक नजर डालेंगे. बताएंगे आपको कि किसने किस पर लगाया. कौन से संगीन आरोप और बॉलीवुड में क्या रहा है इल्जामों का इतिहास. देखिए हमारा खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.