अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की विदेश नीति को लेकर एक बड़ा दावा किया है, जिससे भू-राजनीति में हलचल मच गई है. ट्रंप ने कहा है कि 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा.' हालांकि, ट्रंप के इस दावे की भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.