देशभर में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में हालात बदतर हैं. उत्तर प्रदेश के 45 जिले बाढ़ और बारिश का प्रकोप झेल रहे हैं, जहां गंगा और अन्य नदियां उफान पर हैं. बिजनौर से बनारस तक गंगा कहर ढा रही है, और प्रयागराज में गंगा-यमुना दोनों नदियां डरा रही हैं. कई रिहायशी इलाके डूब गए हैं, लोग घरों को छोड़कर छतों पर जा रहे हैं.