देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मध्य प्रदेश से राजस्थान तक कुदरत का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश के गुना शहर में 24 घंटे में करीब 13 इंच बारिश हुई, जिससे कई कॉलोनियों में आठ से 10 फीट तक पानी भर गया और सड़कें दरिया बन गईं. पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ियां बह गईं. विदिशा में भी बाढ़ जैसे हालात हैं, जहां दुकानें और मकान डूब गए हैं.