उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस समय दिल्ली एनसीआर में बहुत घना कोहरा है. विजिबिलिटी बेहद कम है. दिल्ली एनसीआर के साथ साथ पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. UP में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. राजधानी दिल्ली के लोग ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की मार भी झेल रहे हैं. घने कोहरे के चलते रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.