भारतीय जनता पार्टी के नेता वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना नदी में डुबकी लगाई और फिर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने यमुना की गंदगी को लेकर आलोचना की थी. इसके बाद सियासत शुरू हो गई. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में तो इंडस्ट्रीज हैं ही नहीं, इंडस्ट्रियल वेस्ट पानीपत और सोनीपत से आ रहा है.