scorecardresearch
 
Advertisement

Cyclone Jawad: पुरी में सुबह से बारिश, ओडिशा में दिखने लगा तूफान जवाद का असर

Cyclone Jawad: पुरी में सुबह से बारिश, ओडिशा में दिखने लगा तूफान जवाद का असर

बंगाल की खाड़ी में उठने वाले जवाद चक्रवातीय तूफान को लेकर आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अलर्ट जारी किया गया है. आज शाम दोनों राज्यों के तटों से तूफान टकरा सकता है. इस तूफान की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. तूफान जवाद का असर दिखने लगा है. ओडिशा के पुरी में सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है. इन सबके बीच समंदर के किनारों से पर्यटकों को हटा दिया गया है. पुलिस प्रशासन लगातार वहां अनाउंसमेंट कर रहा है और निगरानी बरती जा रही है. स्थानीय लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा चुका है. एनडीआरएफ की 46 टीमें तैनात है.

Odisha's Puri witnessed rainfall on Saturday morning. The police are monitoring the situation. Tourists have been asked to vacate the beaches and people are being evacuated from the shore to safer places.

Advertisement
Advertisement