scorecardresearch
 

Cyclone Jawad: ओडिशा-आंध्र प्रदेश में दस्तक दे सकता है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश का अलर्ट

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवाती तूफान (cyclone) का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से तूफान JAWAD दस्तक दे सकता है.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश-ओडिशा में तूफान के आसार ( सांकेतिक फोटो)
आंध्र प्रदेश-ओडिशा में तूफान के आसार ( सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार सुबह तक दे सकता है दस्तक
  • भारी बारिश का अलर्ट जारी

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से तूफान JAWAD दस्तक दे सकता है. इस तूफान की वजह से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.

ओडिशा-आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक, थाइलैंड और उसके आसपास के इलाकों में दवाब का क्षेत्र बना हुआ है. अब उसी दवाब की वजह से एक तूफान उठ रहा है जो 12 घंटों के अंदर अंडमान सागर पहुंच जाएगा. इसके बाद दो दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व और पास के बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में भी इस तूफान का असर दिखने लगेगा. लेकिन तूफान JAWAD की पूरी ताकत चार दिसंबर को देखने को मिलेगी जब वो आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से टकराएगा.

भारी बारिश का अनुमान

जानकारी दी गई है कि पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में चार दिसंबर को भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और हावड़ा जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस सब के अलावा पूरे क्षेत्र में तेज हवाएं भी बड़ी चुनौती बनने जा रही हैं. मौसम विभाग की माने तो इस तूफान की वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है, सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो सकती है और कच्ची सड़कों को नुकसान भी पहुंच सकता है.

Advertisement

यूपी में भी दिख सकता है बारिश का दौर

वैसे इस तूफान के अलावा तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज कांचीपुरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस सब के अलावा जो डिप्रेशन बन रहा है, उस वजह से यूपी, दिल्ली और हरियाणा में भी आने वाले दिनों में बारिश होती दिख सकती है.

Tamil Nadu में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, आम जनजीवन प्रभावित

Advertisement
Advertisement