आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से तूफान JAWAD दस्तक दे सकता है. इस तूफान की वजह से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.
ओडिशा-आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक, थाइलैंड और उसके आसपास के इलाकों में दवाब का क्षेत्र बना हुआ है. अब उसी दवाब की वजह से एक तूफान उठ रहा है जो 12 घंटों के अंदर अंडमान सागर पहुंच जाएगा. इसके बाद दो दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व और पास के बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में भी इस तूफान का असर दिखने लगेगा. लेकिन तूफान JAWAD की पूरी ताकत चार दिसंबर को देखने को मिलेगी जब वो आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से टकराएगा.
भारी बारिश का अनुमान
जानकारी दी गई है कि पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में चार दिसंबर को भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और हावड़ा जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस सब के अलावा पूरे क्षेत्र में तेज हवाएं भी बड़ी चुनौती बनने जा रही हैं. मौसम विभाग की माने तो इस तूफान की वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है, सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो सकती है और कच्ची सड़कों को नुकसान भी पहुंच सकता है.
यूपी में भी दिख सकता है बारिश का दौर
वैसे इस तूफान के अलावा तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज कांचीपुरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस सब के अलावा जो डिप्रेशन बन रहा है, उस वजह से यूपी, दिल्ली और हरियाणा में भी आने वाले दिनों में बारिश होती दिख सकती है.