scorecardresearch
 
Advertisement

शिमला: कोटखाई इलाके में फटा बादल...मलबे में समाया पेट्रोल पंप, दबी कई गाड़ियां

शिमला: कोटखाई इलाके में फटा बादल...मलबे में समाया पेट्रोल पंप, दबी कई गाड़ियां

शिमला जिले के कोटखाई खलटूनाला में भारी बारिश के रौद्र रूप की ताजा तस्वीर सामने आई है/ कोटखाई की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बादल फटने से देर रात कई गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गईं. पेट्रोल पंप के सामने भी भारी मलबा आ गया, जिससे पेट्रोल पंप का आधा हिस्सा मलबे की चपेट में आ गया. पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा.

Advertisement
Advertisement