भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने नेपाल के मौजूदा हालात पर टिप्पणी की है. पांच जजों की संविधान पीठ में सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है. उन्होंने पड़ोसी देश नेपाल में हो रही घटनाओं का जिक्र किया. नेपाल में इस समय स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्हें चुनी हुई सरकार और विपक्षी पार्टियों पर भरोसा नहीं रहा. प्रधानमंत्री केपी शर्मा के घर को आग के हवाले किया गया.