चीन ने शंघाई एयरपोर्ट पर अरूणाचल प्रदेश की एक भारतीय महिला को करीब 18 घंटे तक रोका और हिरासत में रखा, जिस पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है. इस घटना ने भारत-चीन के बीच नए विवाद को जन्म दिया है. पीड़िता ने अपनी आपबीती साझा करते हुए इस व्यवहार को घटिया बताया है. यह घटना दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव को और बढ़ा सकती है. शंघाई एयरपोर्ट पर भारतीय महिला के रोकने की जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है.