पठान के ‘बेशर्म रंग’ गाने के एक हिस्से में दीपिका पादुकोण ने जो बिकनी पहनी है उसका रंग केसरिया है और सारा झगड़ा इसी रंग का है. सनातन धर्म के तथाकथित ठेकेदार इस बात का झंडा बुलंद कर रहे हैं कि ये जानबूझ कर बिकनी का रंग केसरिया किया गया जिससे कि हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो सकें. क्या कोई रंग धर्म विशेष का हो सकता है? देखें वाट लगाती चित्र त्रिपाठी.