बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी सरगर्मी चरम पर है, जहां तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी जैसे बड़े नेता सीट बंटवारे के जटिल गणित को सुलझाने में लगे हैं. तेजस्वी के वादे पर पलटवार करते हुए विरोधियों ने सवाल उठाया, 'जमीन के बदले अभी रोजगार नहीं दे पाया है, अभी चले हैं घर-घर सरकारी नौकरी देने'.