बिहार के चुनावी रण में 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज प्रचार खत्म हो रहा है. उससे पहले आखिरी दिन सभी पार्टियों का दांवपेच जारी है. प्रधानमंत्री मोदी भी आज ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. उन्होंने छपरा में अपनी पहली रैली के जरिए एक बार फिर जंगलराज के आरोप लगाते हुए तेजस्वी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री ने पुलवामा पर विपक्ष के सवाल को लेकर भी हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने आज भी पुलवामा हमले को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. इस मुद्दे पर विपक्ष के रूख को बीजेपी किसी भी सूरत में छोड़ना नहीं चाहती. तभी तो प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य पार्टी नेताओं ने भी बिहार के चुनावी संग्राम में पुलवामा, पाकिस्तान और चीन जैसे मसले को बार बार उछाला है. देखिए खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.