scorecardresearch
 

तेजस्वी का तंज- मोतिहारी मिल की चीनी की चाय पीने का वादा किए थे मोदी, आज नाम तक नहीं लिया

तेजस्वी यादव ने तंज भरे लहजे में कहा कि 6 साल पहले पीएम मोदी मोतिहारी मिल की चीनी की चाय पीने का वादा करके गए थे, लेकिन आज रैली में इसके बारे में कुछ बोले नहीं.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NDA-महागठबंधन में जुबानी जंग तेज
  • तेजस्वी ने पीएम मोदी पर किया हमला
  • मोतिहारी में पीएम मोदी ने की थी रैली

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में एनडीए-महागठबंधन में जुबानी जंग तेज हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोतिहारी रैली को लेकर हमला बोला है. तेजस्वी ने तंज भरे लहजे में कहा कि पीएम मोदी मोतिहारी मिल की चीनी की चाय पीने का वादा करके गए थे, लेकिन आज रैली में इसके बारे में कुछ बोले ही नहीं. 

तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 2014 में मोतिहारी की चुनावी सभा में कहा था कि वो मोतिहारी की बंद चीनी मिल को शुरू कराकर अगली बार आगमन पर उसमें बनी चीनी की ही चाय पियेंगे. प्रधानमंत्री जी आज 6 वर्ष बाद मोतिहारी आए, लेकिन उस बंद चीनी मिल और चाय के बारे में कुछ नहीं बोले? 

वहीं, रविवार को मोतिहारी रैली में पीएम ने कहा था कि जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले. हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे. एनडीए का प्रयास है कि हम बिहार के अपने गरीब भाइयों-बहनों को ज्यादा से ज्यादा पक्के घर कैसे दे सकें. जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी तिजोरी कैसे भरें. 

पीएम ने कहा कि ये एनडीए की सरकार है जिसने बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम करने का प्रयास किया है. जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है.

Advertisement

छपरा रैली में पीएम मोदी ने साधा था निशाना

छपरा रैली में पीएम ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर वार करते हुए कहा था कि आज बिहार के सामने डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं. डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement