भुवनेश्वर में एक ट्रक सैलाब में समा गया. यह घटना सिपाही नदी में हुई. भारी बारिश के बाद नदी में उफान आ गया था, जिसकी वजह से ट्रक सैलाब की चपेट में आ गया. इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से पानी में बह गया. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव कार्य शुरू किया. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.