कानपुर से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद अब अलग-अलग शहरों में फैल गया है. इसके जवाब में हिंदू संगठन 'आई लव महाकाल' और 'आई लव महादेव' जैसे पोस्टर लेकर सामने आए हैं. बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया गया. एक मौलाना के आह्वान पर सैकड़ों की भीड़ इस्लामिया मैदान की ओर बढ़ने लगी. पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो पथराव और बैरिकेडिंग तोड़ने की घटना हुई. बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.