अमेरिका और रूस जैसे देशों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ़ भारत का समर्थन करने से पाकिस्तान चिंतित है, जैसा कि एक वक्ता ने कहा, "रूस भी भारत के साथ है और अमेरिका भी भारत के साथ है." भारत ने डीआरडीओ और नौसेना द्वारा विकसित मल्टी इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआइ जी एम) का सफल परीक्षण किया है, जो पानी के नीचे खतरों से निपटने में नौसेना की ताकत बढ़ाएगा.