दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण ने जीना दुश्वार कर दिया है. लगातार छठे दिन प्रदूषण की मार पड़ी है. रविवार को एवरेज AQI सुबह 460 तक पहुंच गया जो कल 415 था. आने वाले कुछ और दिन दिल्ली में हवा जहरीली ही रहेगी. नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में भी यही हालात हैं. देखें ये वीडियो.