scorecardresearch
 
Advertisement

आगे जाकर Kashmir पर होगी शरि‍यत के पैरोकारों की नजर, देखें क्या बोले KC Tyagi

आगे जाकर Kashmir पर होगी शरि‍यत के पैरोकारों की नजर, देखें क्या बोले KC Tyagi

अफगानिस्तान में आतंक और तालिबान को सत्ता, क्या करेगा भारत और क्या करेगी दुनिया? आजतक पर दिनभर अफगानिस्तान-तालिबान पर खास कवरेज सुरक्षा सभा जारी है. इस सेशन में बात करेंगे- अफगान को लेकर भारत की अग्निपरीक्षा की. भारत ने अफगान का वो दौर देखा है जब कंधार हाईजैक कांड हुआ. 20 साल बाद फिर से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है. तालिबान सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. मंत्रियों के नाम आने लगे हैं. ऐसे में सवाल है कि भारत की तालिबान पर नीति क्या हो? आजतक पर इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान जेडीयू नेता केसी त्यागी ने तालिबान और पाकिस्तान पर टिप्पणी करते हुआ कहा कि शरि‍यत के पैरोकारों की आगे जाकर कश्मीर पर नजर होने वाली है. देखिए और क्या बोले केसी त्यागी.

The Taliban announced an interim government and also announced the names of some ministers. On the other hand, several countries are evacuating the citizens at full pace but the time is running very short. Today on Aajtak we are discussing this issue with the experts. During the debate, JDU leader KC Tyagi expressed his views on Pakistan and the Taliban. Watch this video.

Advertisement
Advertisement