गणतंत्र दिवस परेड में इस बार वायुसेना का आकाश मिसाइल सिस्टम दिखेगा. यह आत्मनिर्भर भारत की शान बढ़ाने वाला हथियार है. आकाश एनजी मिसाइल की रेंज 40 से 80 किलोमीटर तक है और इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है. 19 फीट लंबी यह मिसाइल 760 किलो वजन के हथियार ले जा सकती है. इसमें अत्याधुनिक रडार लगा है जो दुश्मन की मिसाइलों और विमानों को स्कैन कर सकता है. पिछले साल चीन से हुए सीमा विवाद के दौरान लद्दाख की एलएसी पर इसकी तैनाती की गई थी.