आजतक एक बार फिर 'सबसे तेज अवॉर्ड' लेकर आया है. 2023 में पूरे साल खबरों में कौन से नेता, सीएम, अभिनेता, अभिनेत्री और क्रिकेटर छाए रहे? 'सबसे तेज अवॉर्ड्स' पांच कैटेगरी में दिए जाते हैं. प्रत्येक कैटेगिरी में तीन-तीन नाम नॉमिनी के लिए थे. इनमें से एक-एक ने सर्वश्रेष्ठ का अवॉर्ड जीता. जानिए पोल के नतीजे.