scorecardresearch
 
Advertisement

तमिलनाडु: गुरुपूजा उत्सव पर करंट के चपेट में आए श्रद्धालु, 10 लोगों की मौत

तमिलनाडु: गुरुपूजा उत्सव पर करंट के चपेट में आए श्रद्धालु, 10 लोगों की मौत

तमिलनाडु के तंजावुर में कालीमेडु स्थित एक मंदिर में 10 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. दरअसल, कालीमेडु में मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें शामिल होने मंगलवार रात से ही आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आई हुई थी.

Ten people were electrocuted and several others were injured during a temple festival at Kalimedu town in Tamil Nadu's Thanjavur district. An electric wire got entangled with the temple chariot while it was being pulled by devotees.

Advertisement
Advertisement