Weather Updates: भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत करीब 7 राज्यों में सोमवार को बारिश दर्ज की गई. इस दौरान कई शहरों में आंधी-तूफान भी देखा गया और करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं. वहीं, सोमवार को कश्मीर में बर्फबारी भी दर्ज की गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देर रात करीब 11 बजे से एक बार फिर बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में रात के समय तेज आंधी-तूफान चलने की संभावना भी व्यक्त की. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR में रात के समय 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मंगलवार सुबह तक पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी है.
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भी बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह 5:40 से सुबह 7 बजे तक तापमान 11 डिग्री सेल्सियस गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस हो गया. आईएमडी के मुताबिक मई में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. हालांकि 26 और 28 मई तक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

यूपी में किसान पर गिरी बिजली, मौत
यूपी के बांदा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलते से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. किसान नंदकिशोर (45) बारिश के बीच खेत से काम करके घर लौट रहा था तभी रास्ते में वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

गुजरात: अहमदाबाद समेत कई शहरों में बारिश
पश्चिम से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के चलते अहमदाबाद समेत गुजरात के कई शहरों में बारिश दर्ज की गई. अहमदाबाद समेत राज्य के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. लगातार दूसरे दिन मौसम ने सोमवार को करवट ली है. अहमदाबाद, बनासकांठा समेतराज्य के कई इलाकों में सोमवार सुबह से आसमान में भारी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने वलसाड, नवसारी, दमन और दादरनगर हवेली में बारिश का अनुमान है. जबकि सूरत और तापी में सामान्य बारिश हो सकती है.
देशभर में कहां कितनी बारिश?
दिल्ली: आया नगर में 5 सेंटीमीटर, पालम में 3 सेंटीमीटर, सफदरजंग में 1 सेंटीमीटर
उत्तर प्रदेश: निजामाबाद में 4 सेंटीमीटर, मेरठ में 3 सेंटीमीटर, अलीगढ़ में 1 सेंटीमीटर
उत्तराखंड: देहरादून में 3 सेंटीमीटर, टिहरी 2 में सेंटीमीटर, मुक्तेश्वर में 1 सेंटीमीटर
हिमाचल प्रदेश: सोलन और शिमला एयरपोर्ट में 3 सेंटीमीटर, मंडी में 1 सेंटीमीटर
हरियाणा: करनाल में 3 सेंटीमीटर, अंबाला में 1 सेंटीमीटर
पंजाब: लुधिया और पटियाला में 2 सेंटीमीटर
राजस्थान: पिलानी में 1 सेंटीमीटर
चंडीगढ़ में 1 सेंटीमीटर
यूपी सीएम योगी ने दिन राहत पहुंचाने के आदेश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान, बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों को तत्काल राहत वितरित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि दैवीय आपदा को देखते हुए जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराया जाए. उन्होंने घायलों की समुचित चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. सीएम ने जनहानि, पशुहानि तथा फसल क्षति के संबंध में आकलन कराकर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.