
Delhi Rain and Thunderstorm Today: दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक सुबह-सुबह मौसम बदला है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं झमाझम बरसात हुई है. चढ़ते पारे के बीच बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं, कुछ जगहों पर मौसम का ये बदला मिजाज परेशानी का सबब भी बना है. तेज हवाओं और खतरनाक आंधी के बीच कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं. आंधी-बारिश के बीच मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स प्रभावित हैं.
Amid strong winds and rain, uprooted trees block roads in parts of Delhi.
— ANI (@ANI) May 23, 2022
Visuals from Dhaula Kuan. pic.twitter.com/6sVQ8zJItU
दिल्ली से लेकर नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में आंधी और तूफान के बाद बारिश हो रही है. जिससे मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, हस्तीनापुर, चांदपुर और आस-पास के इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है.
#WATCH | An uprooted tree blocks road near Delhi Cantonment area following strong winds and rain, as parts of National Capital receive rainfall. pic.twitter.com/xLtnV8r3I8
दिल्ली में आज (सोमवार), 23 मई को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी-तूफान के बीच मौसम विभाग ने बाहर ना निकलने की सलाह देने के साथ अन्य चेतावनी भी जारी की हैं.
— ANI (@ANI) May 23, 2022
IMD के अनुसार पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले 2 दिन धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाएं और हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना जताई थी.
#WATCH | Strong winds and rainfall lash Delhi-NCR. Visuals from Noida in Uttar Pradesh. Trees uprooted in the strong winds. pic.twitter.com/cC4rsBslBr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022
दिल्ली के मौसम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें..
3. Do not lie on concrete floors and do not lean against concrete walls.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 23, 2022
4. Unplug electrical/ electronic appliances.
5. Immediately get out of water bodies.
6. Keep away from all the objects that conduct electricity.
IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बदलते मौसम से लू से राहत और तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों तक दिल्ली-एनसीआर में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
#WATCH | Strong winds and rain lash parts of National Capital. Early morning visuals from Janpath. pic.twitter.com/8shwyQVGBq
— ANI (@ANI) May 23, 2022
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, करीब हफ्ते भर दिल्ली में लू यानी हीटवेव चलने की संभावना नहीं है. ऐसे में बढ़ते तापमान और गर्मी से थोड़ी राहत मिली रहेगी. 24 मई तक इसी तरह की आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.