scorecardresearch
 

Weather Update Today: कड़ाके की ठंड के बीच UP-बिहार में बारिश, दिल्ली में आज गंभीर कोल्ड डे, जानें देशभर के मौसम का हाल

देश के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. आज यानी 05 जनवरी को दिल्ली में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Cold Day in Delhi
Cold Day in Delhi

Dense Fog and Cold Day Update: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में ठंड की यही स्थिति रहने वाली है. साथ ही, उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा भी लोगों को परेशान कर सकता है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

कोल्ड डे और कोहरे पर क्या है अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है. वहीं, कोहरे की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा रहेगा. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 05 जनवरी को न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, नई दिल्ली में आज कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. 06 जनवरी को भी दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. 

Advertisement
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहेगा. वहीं, लखनऊ में आज घना कोहरा रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज गाजियाबाद में घना कोहरा देखने को मिलेगा. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज लक्षद्वीप, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement