Delhi Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से मौसम सुहावना है और तापमान में भी गिरावट आई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस मौसम के लिए जिम्मेदार डिप्रेशन वर्तमान में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है और कुछ ही घंटों में दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के इलाकों को छुएगा और फिर यूपी और उत्तराखंड की ओर बढ़ेगा. जिससे दिल्ली में बारिश की तीव्रता कम होगी. वहीं, कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान और बिहार समेत कई राज्यों में आज भी भारी से भारी बारिश का अलर्ट है. IMD ने उत्तराखंड में 13 से 14 सितंबर तक भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
वहीं, हरियाणा में 13 से 15 सितंबर के बीच भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस अवधि के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली में कैसा रहेगा अगले 6 दिन का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को भी ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. 15 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. 18 सितंबर को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. IMD की मानें तो मॉनसून ट्रफ दिल्ली के करीब आ चुका है, यही वजह है कि 11 से 13 सितंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट है.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
शुरुआत में मध्य प्रदेश के ऊपर बना यह दबाव पश्चिम की ओर बढ़ा और अचानक उत्तर-पूर्व की ओर अपना रास्ता बदल लिया. अब इसका मार्ग उत्तराखंड की ओर है, इस वजह से उत्तरी राज्य में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसमें देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पौड़ी और हरिद्वार शामिल है. उत्तराखंड का पहाड़ी इलाका विशेष रूप से भूस्खलन और अचानक बाढ़ के लिए अतिसंवेदनशील है, इस वजह से यहां अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. बादल फटने और भूस्खलन का खतरा को बढ़ते देख लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके साथ ही जलाशयों और पानी के निकायों के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है. देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, और हरिद्वार में SDRF अलर्ट पर है. इसके अलावा चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अनुमान है.
जानें उत्तराखंड के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 15 सितंबर और 16 सितंबर को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. 17 और 18 सितंबर को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी की संभावना है. 13 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के लिए मौसम अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 18-24 घंटों के दौरान यूपी के जिले शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, आज़मगढ़, बदायूँ, बहराइच, बाँदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, अयोध्या,फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, झांसी, अमरोहा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, खीरी, ललितपुर, लखनऊ, हाथरस, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संतकबीर नगर, संत रविदास नगर (भदोही) में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होगी. लगभग 40-50 km/h की तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहेगी.