देश के कुछ राज्यों में हीटवेव की स्थिति देखने को मिल रही है, तो वहीं, उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं. इसी के साथ, मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 06 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश से बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो आज राजस्थान के भी कुछ इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. 07 अप्रैल को भी नई दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद के मौसम की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पूर्वी असम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ, शेष पूर्वोत्तर भारत और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और हरियाणा में हल्की से बहुत हल्की बारिश संभव है. वहीं, आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और विदर्भ में लू की स्थिति रहेगी.