scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली में जहरीली हवा से राहत के बीच बढ़ेगी ठंड, देश के इन राज्यों में आज भी बारिश, जानें मौसम

दिल्ली-एनसीआर के रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, ये मौसमी गिरावट है. IMD के मुताबिक मौसमी गतिविधियों को लेकर कोई खास स्थिति नहीं बन रही है. आज यानी 20 नवंबर की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, जो सामान्य है.

Advertisement
X
Delhi Weather (File Photo)
Delhi Weather (File Photo)

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश के मौसम में कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिल रही है. अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है लेकिन प्रदूषण से कुछ राहत मिलने के आसार हैं. वहीं, देश के कुछ इलाकों में आज, 21 नवंबर को भी बारिश की संभावना है. आइए जानते हैं मौसम का पूरा हाल.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली और एनसीआर के तापमान में गिरावट देखी गई है. हालांकि, ये मौसमी गिरावट के अलावा कुछ नहीं है. इसके अलावा IMD के मुताबिक, मौसम को लेकर भी कोई खास स्थिति नहीं बन रही है. आज यानी 21 नवंबर की बात करें तो न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, जो सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं, हवा की गति में वृद्धि के कारण 21 नवंबर से दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार होगा.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के मौसम में भी कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिल रही है. लखनऊ में तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है और कोहरा भी देखने को मिलेगा लेकिन ये आम जनजीवन पर प्रभाव नहीं डालेगा. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Advertisement

तापमान की ये गिरावट ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते है. मौसम विभाग की सीनियर साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय की मानें तो "इस समय मध्य पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो पूर्व की ओर बढ़ रहा है. पूर्व की ओर बढ़ने से उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हवाएं चलेंगी और इसकी वजह से अगले एक दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमानों में गिरावट देखने को मिलेगी." लेकिन ये गिरावट बहुत बड़ी होने का अनुमान नहीं है क्योंकि सिस्टम काफी कमजोर है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन इलाकों में बारिश

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement