scorecardresearch
 

दिल्ली में अब 42 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर, बंगाल समेत पूर्वी राज्यों में बारिश, मौसम पर आया ये अलर्ट

उत्तर भारत के इलाकों में गर्मी और चिलचिलाती धूप का टॉर्चर लोगों को परेशान कर रहा है. वहीं, पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में इजाफा दर्ज किया जाएगा. आइए जानते हैं आईएमडी का अपडेट.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Image)
Weather Update (Representational Image)

Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. देश की राजधानी नई दिल्ली में तापमान 42 डिग्री तक दर्द किया जा रहा है. उत्तर भारत के तमाम राज्यों में तापमान 40 या 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के इलाकों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. एक ओर जहां उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी का दौर जारी है. वहीं, देश के पूर्वी राज्यों में बारिश होने के आसार हैं. 

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज यानी 15 मई को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 16 मई को भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, कल नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन फिर भी पारा नहीं गिरेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में नई दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. 

दिल्ली में कितना बढ़ेगा तापमान?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 16 मई को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहेगा. वहीं, दोपहर के बाद लखनऊ में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं. कल यानी 16 मई को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

चक्रवात मोका पर क्या है अपडेट? 
मौसम विभाग के मुताबिक, म्यांमार में स्थित चक्रवाती तूफान मोका पिछले 06 घंटों के दौरान 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ पूर्व-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ा और म्यांमार के ऊपर तेजी से अवदाब में कमजोर हो गया. 

इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज मध्यम से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. पूर्व और दक्षिण असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 

समुद्र की स्थिति बांग्लादेश तट, उत्तरी म्यांमार तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट पर बहुत खराब रहने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी संभव है. लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement