scorecardresearch
 

Weather Today: बंगाल-बिहार में भीषण लू का अलर्ट, पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में भीषण लू चलने की आशंका है. वहीं पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

भारत में इस समय गर्मी अपने चरम पर है. हालांकि, देश के कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की वजह से मौसम में थोड़ी नरमी बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में भीषण लू चलने की आशंका है. वहीं पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. 

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में 1 मई तक तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 4 मई को दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. आज, 30 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतनम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, आज दिन के वक्त दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

IMD का अनुमान

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं उत्तराखंड में हल्की बारिश संभव है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश संभव है.

वहीं, पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. उत्तरी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है. केरल में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, कोकण, कर्नाटक और केरल में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य अफगानिस्तान के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर स्थित है, जो ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के साथ बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, जो उत्तर में लगभग 65 डिग्री पूर्व देशांतर और अक्षांश 30° उत्तर पर है. वहीं प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इसके अलावा एक और चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम पर है. बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं ट्रफ रेखा उत्तर पूर्व झारखंड से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है. विदर्भ के पूर्वी हिस्सों से उत्तरी केरल तक मध्य महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. मन्नार की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement