scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली से पंजाब-हरियाणा तक शीतलहर और कोहरे का प्रहार, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में रात के तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे उत्तरी मैदानी इलाकों में गंभीर शीतलहर की स्थिति पैदा हो गई है. IMD ने घने कोहरे और शीतलहर को लेकर रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम पर क्या है अपडेट.

Advertisement
X
Dense Fog in Delhi-NCR
Dense Fog in Delhi-NCR

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. शीतलहर और कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अभी कुछ दिन ठंड और कोहरे के डबल अटैक से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में रात के तापमान में गिरावट आई है, जिससे उत्तरी मैदानी इलाकों में गंभीर शीतलहर की स्थिति पैदा हो गई है. लुधियाना, पटियाला, बरनाला, पठानकोट, जालंधर, कपूरथला, चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, करनाल, पानीपत नारनौल, सीकर, पिलानी, चूरू, अलवर और गंगानगर 1°C और 1.8°C के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडे शहरों में शुमार हैं.

मौसम विभाग ने आज और कल (मंगलवार और बुधवार) पंजाब और हरियाणा में बहुत घने कोहरे और शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में बहुत घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है.

कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम, यातायात प्रभावित

उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के कारण ट्रेन से लेकर फ्लाइट्स कर प्रभावित हैं. जीरो विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है. ऐसे में फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ जा रही हैं. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर आज सुबह 7 बजे के करीब 100 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं, सफदरजंग में दृश्यता 50 मीटर तक रही.हरियाणा, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है. वाराणसी, आगरा, ग्वालियर, जम्मू, पठानकोट, चंडीगढ़ में जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है.

Advertisement

कोहरे के कारण ट्रेनें लेट


दिल्ली का मौसम
दिल्ली में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. शीतलहर चलने की वजह से राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 


IMD का अनुमानदिल्ली में घने कोहरे की वजह से ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 

देश के मौसम का हाल
स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने के आसार बताए गए हैं. पंजाब, पश्चिम यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू संभाग, पश्चिम मध्यप्रदेश और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

Advertisement

इसके अलावा पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओडिशा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement