scorecardresearch
 

Weather Updates: दिल्ली-यूपी में आज भी बरसेंगे बादल, इन 15 राज्यों में 5 दिन बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, कोंकण और गोवा में अगले 4-5 दिन तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात में भी 7 जुलाई 2023 तक यही हाल रहने वाला है. आइए जानते हैं आज (मंगलवार), 4 जुलाई को देश के विभिन्न राज्यों में कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement
X
Heavy Rainfall
Heavy Rainfall

IMD Weather Forecast Updates: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 5 दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात में बारिश की संभावना है. वहीं पहाड़ी इलाकों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर में भी अगले 5 दिन तक भारी बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. आइए जानते हैं देश की राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में आज, 4 जुलाई को आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली में 9 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

यूपी में हल्की बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसमान में भी बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान दिल्ली से कम यानी 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं.

उत्तराखंड में भी बारिश का मौसम

मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बरसात हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक बारिश देखने को मिलेगी. हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जुलाई को बारिश होने की संभावना जताई गई है. ईस्ट उत्तर प्रदेश में 3 से 6 जुलाई तक बारिश का अनुमान है.

Advertisement

केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण के ज्यादातर राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना है. अगले पांच दिनों तक दक्षिण के इलाकों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इसके अलावा केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आज यानी 4 जुलाई और 5 जुलाई को केरल के तटीय इलाके और साउथ केरल के कुछ इलाकों में भी बारिश के अनुमान हैं.

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि भारत के अधिकतर पश्चिमी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार भी हैं. गोवा और कोंकण में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement