scorecardresearch
 

Weather Today: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में भीषण गर्मी, 4 दिन तक हीटवेव अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराण्ड में बर्फबारी होने के आसार हैं.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश के कुछ राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी का सितम शुरू हो गया है तो वहीं उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होने के कारण मौसम में नरमी बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराण्ड में बर्फबारी होने के आसार हैं. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

4 दिन तक इन इलाकों में सताएगी लू

>गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग - अलग स्थानों में गंभीर उष्ण लहर और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर और दक्षिण आन्तरिक कर्नाटक में 23 अप्रैल, 2024 को उष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है.

>गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग- अलग स्थानों में गंभीर उष्ण लहर और उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर और दक्षिण आन्तरिक कर्नाटक में 24 अप्रैल, 2024 को उष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है.

>गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग - अलग स्थानों में गंभीर उष्ण लहर और उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर और दक्षिण आन्तरिक कर्नाटक में 25 अप्रैल, 2024 को उष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है.

>गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग - अलग स्थानों में गंभीर उष्ण लहर और उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर और दक्षिण आन्तरिक कर्नाटक में 26 अप्रैल, 2024 को उष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश होने के कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ने की आशंका है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, आज दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. 

IMD का अनुमान

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

देश के इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
 मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 23 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं 23 अप्रैल को उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.

इसके अलावा 23 से 24 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 23 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 23 से 26 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और 23 अप्रैल को उत्तरी कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है. वहीं 23 से 24 अप्रैल के बीच केरल और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट वर्षा हो सकती है. 

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर है. वहीं पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा बांग्लादेश से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक ट्रफ रेखा विदर्भ से लेकर तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए तमिलनाडु तक फैली हुई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement