scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली-नोएडा समेत पूरा NCR स्मॉग की चपेट में, हेडलाइट्स जलाकर चल रहीं गाड़ियां, असम से अमृतसर तक धुंध

दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में आज (बुधवार), 13 नवंबर की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है. धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है. सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल रहे हैं. धुंध के बीच लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ये कोहरा (Fog) है या स्मॉग?

Advertisement
X
Fog and Smog in North India
Fog and Smog in North India

Delhi NCR Fog or Smog: दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में आज (बुधवार), 13 नवंबर की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है. धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे 100 मीटर विजिबिलिटी रही तो वहीं हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है. सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल रहे हैं. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ इसके छंटने की उम्मीद है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में अचनानक बदले मौसम और घने कोहरे के पीछे कई पर्यावरणीय कारण और मौसमी गतिविधियां जिम्मेदार हो सकती हैं. दिल्ली-यूपी-पंजाब से लेकर असम तक सुबह-सुबह आसमान में धुंध नजर आ रही है. साथ ही तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है.

हरियाणा में भी कोहरे की दस्तक, रेल यातायात पर असर
हरियाणा के सोनीपत में घने कोहरे ने वाहनचालकों की परेशानी बढ़ा दी है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ने के साथ सोनीपत से गुजरने वाले ट्रेनों पर भी कोहरे एवं धुंध का असर दिखाई दे रहा है. दिल्ली-अंबाला और अंबाला-दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

INSAT 3D image of fog cover over North India Today morning

वहीं, दिल्ली-NCR का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार चिंता का विषय बना हुआ है. दिल्ली-एसीआर का AQI बीते कई दिनों से बहुत खराब और कई जगह गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. इस बीच लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ये कोहरा (Fog) है या स्मॉग? दरअसल, सर्दी बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या है. 

Advertisement

आज, 13 नवंबर की बात करें तो सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली में औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 349 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है. वहीं, हल्की ठंड के साथ कोहरा भी छाया हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में स्मॉग (Smog) के साथ कोहरे (Fog) की धुंध है.    

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का AQI

Delhi Pollution Updates (CPCB Data at 6 AM)

कोहरे और स्मॉग में क्या अंतर है?
कोहरा (Fog) और स्मॉग (Smog) दोनों का ही संबंध आसमान में छाने वाले धुंध से है, लेकिन दोनों में काफी अंतर है. हवा में तैरती पानी की बहुत ही महीन बूंदों से फॉग बनता है. लेकिन, स्मॉग धुएं और प्रदूषण का मिश्रण होता है. इसके अलावा कोहरे का रंग सफेद होता है, जबकि स्मॉग हल्का ग्रे या भूरा हो सकता है. मौसम ठंडा होने और आद्रता बढ़ने की वजह से आसमान में कोहरा बढ़ता है, जबकि स्मॉग तापमान गिरने के बाद प्रदूषण के बढ़ने से बनता है.

आसमान में 'धुंध' के क्यों हैं इतने नाम? जानें Fog, Mist, Haze and Smog में फर्क

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और आसमान में धुंध के कई कारण हैं. जिनमें वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्य, औद्योगिक प्रदूषण और पराली जलाना शामिल है. दिल्ली सरकार और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न उपाय करते हैं. इनमें वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ऑड-इवन स्कीम, निर्माण कार्यों पर रोक और पराली जलाने पर सख्ती शामिल है. 

Advertisement

AQI का मतलब क्या है?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वह मानक है जिससे वायु की गुणवत्ता को मापा जाता है. इसमें प्रदूषकों की मात्रा जैसे पीएम 2.5, पीएम10, नाइट्रोज़न ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड को मापा जाता है. दिल्ली में विशेष रूप से पीएम2.5 और पीएम10 का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ता दिखाई देता है. ये छोटे कण सांस के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनते हैं.

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?
अगर किसी क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है. 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच AQI ‘खराब’ माना जाता है. वहीं, AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement