scorecardresearch
 

Weather Update: दिल्ली में बादलों का पहरा, राजस्थान-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मार्च के महीने में पूरे भारत में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. दिल्ली में जहां एक ओर गर्मी ने दस्तक दे दी है, वहीं बादल के छाए रहने के भी आसार बन रहे हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

मार्च की शुरुआत तपाने वाली गर्मी के साथ हुई थी लेकिन अब मैदानी इलाकों में तापमान में कमी देखी गई है. साथ ही कई राज्यों में बारिश का भी अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाके वाले राज्यों के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ का असर कई राज्यों पर देखने को मिल सकता है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बादल के गरजने के साथ बारिश की संभावना जताई है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय जम्मू कश्मीर के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है.

मार्च के महीने में पूरे भारत में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. दिल्ली में बादल के छाए रहने के भी आसार बन रहे हैं. राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

उत्तराखंड के इस हफ्ते के मौसम का पूर्वानुमान


राजस्थान में बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ का असर कई मैदानी इलाके वाले राज्यों पर पड़ सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक ये पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रभावी हो रहा है और इसके असर से राजस्थान में 18 से 20 मार्च के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है.

Advertisement

शेखावाटी क्षेत्र व आसपास के जिलों में आज यानी गुरुवार दोपहर के बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 19-20 मार्च को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग के उत्तरी भागों में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है.

देश इन इलाकों में इस हफ्ते हो सकती है बारिश (तस्वीर- IMD)

अगले 24 घंटों में इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और उत्तराखंड में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली में हफ्ते भर रहने वाले मौसम का अनुमान

इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरगढ़ जिले में आने वाले पांच दिनों में गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement